नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 18 दिन की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद मंगलवार शाम 3:01 (भारतीय समयानुसार) सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लैंडिंग की। स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में सुरक्षित 'स्प्लैशडाउन' किया। इस वापसी एक बार फिर उस बहस को हवा दे दी है कि क्या अंतरिक्ष से लौटते वक्त पानी में उतरना जमीन से ज़्यादा सुरक्षित है? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि, अभी भी चीन और रूस समेत कई देश जमीन पर लैडिंग को प्राथमिकता देते हैं। 41 साल पहले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने भी जमीन पर लैंडिंग की थी।समुद्र में स्प्लैशडाउन कितना सुरक्षित पहली नजर में समुद्र की नरम सतह लैडिंग के लिए ज़्यादा सुरक्षित लगती है। शुभांशु शुक्ला के एक्सियोम-4 और उससे पहले के कई अमेरिकी मिशन...