लखनऊ, जुलाई 3 -- ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में जाने के बाद पहली बार अपने परिजनों से बात की। यह एक खास भावुक क्षण था जब सभी की आंखों में खुशी का ऐसा समंदर उमड़ा कि तमाम बार शब्द हलक में ही अटक कर रह गए। आश्चर्य मिश्रित खुशी के बीच शुभांशु ने अपनी मां को अंतरिक्ष से सूर्योदय का अप्रतिम नजारा दिखाया, जिसे देखकर सभी वाह कर उठे। शुभांशु से बातचीत ही नहीं, वे तमाम दृश्य भी सभी के जेहन में सदा के लिए नख्श हो गए जो कल्पनातीत थे। यह सबकुछ घटा लखनऊ के त्रिवेणी नगर स्थित शुभांशु के घर में। पंद्रह मिनट की इस बातचीत में पिता शंभूदयाल शुक्ला, मां आशा शुक्ला व बड़ी बहन शुचि मिश्रा त्रिवेणीनगर स्थित आवास से और सबसे बड़ी बहन निधि मिश्रा नोएडा एवं शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला अमेरिका के अटलांटा से जुड़ीं। शुभांशु के अपने परिजनों से जुड़ने का...