मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी पर मंगलवार को शहरवासियों ने खुशियां मनायी। उनके एक्स हैंडिल से लेकर उनके परिजनों तक को बधाई और शुभकामना दी है। शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर 18 दिन बिताए और कई वैज्ञानिक प्रयोग सफलतापूर्वक पूरे किए। शहर के मिठनपुरा निवासी अरूण कुमार शाही, संतोष कुमार शुक्ला, संजय कुमार सिन्हा, भगवानपुर के राकेश कुमार शाही, ब्रह्मपुरा के आशुतोष शर्मा, राकेश ओझा, अविनाश श्रीवास्तव, विनय कुमार वर्मा, रूबी वर्मा ने शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि पर उन्हें व उनके परिजनों को बधाई दी है। कहा कि उनकी वापसी ऐतिहासिक क्षण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...