लखनऊ, जुलाई 15 -- शुभांशु शुक्ला के 18 दिन बाद अंतरिक्ष से सकुशल धरती पर लौट आए हैं। सीएमएस में बेटे की लाइव लैंडिंग का प्रसारण देख रही माता और पिता बेटे को कैप्सूल से बाहर निकलने के लिये टकटकी लगाए हुए थे। यह क्षण परिवार के लिए भावुक और गर्व से भर देने वाला वाला था। पिता शंभू दयाल शुक्ला तिरंगा लहराकर बेटे का हौसला बढ़ा रहे थे लेकिन हाथ जोड़े खड़ी मां आशा शुक्ला की आंखों से आंसू बंद होने का नाम नहीं ले रहे थे। शुभांशु को कैप्सूल से बाहर निकलता देख मां आशा शुक्ला रो पड़ीं।उन्होंने पति के सिर पर कंधा रख दिया। पति और बहन ने मां को संभाला। शुभांशु के सकुशल लौटने का लाइव प्रसारण देख रहे शुभांशु के माता पिता, बहन के साथ ही सीएमएस के छात्र और शिक्षकों ने खुशी जतायी। माता-पिता ने केक काटकर जश्न मनाया। पिता ने कहा आज का दिन बहुत खास है। उन्होंने ...