गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एक्सिओम मिशन-4 के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ओर प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण बुधवार को गुरुग्राम के वायुसेना स्टेशन के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रथम और द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को दिखाया गया। इस ऐतिहासिक क्षण को लाइव देखना विद्यार्थियों के लिए एक अत्यंत रोमांचकारी और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा। जो विद्यार्थियों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान की ओर एक प्रेरक कदम रहा। विद्यार्थियों ने कहा कि जो अंतरिक्ष में तैरती हुई एक बड़ी विज्ञान प्रयोगशाला की तरह है। विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार यादव ने कहा कि लाइव प्रसारण देखने से छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान और खगोलशास्त्र के प्रति गहरी रुचि पैदा हुई। उन्होंने रॉकेट टेक्नोलॉजी, गुरुत्वाकर्षण, अंतरिक्ष में जीवन आदि से जुड़े कई पहलुओं क...