लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव व अर्जुन यादव ने रविवार को अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के आवास पर जाकर उनके परिवार से भेंट की। अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबको ग्रुप कैप्टन शुभांशु पर गर्व है। उनसे लाखों नौजवान प्रेरणा लेंगे। उनके योगदान और अनुसंधान से युवाओं की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए गोमती रिवरफ्रंट पर प्रेरणा स्थल और म्यूजियम की स्थापना की जाएगी। उन्होंने शुभांशु के परिवारीजनों को भी बधाई दी और शुभांशु यात्रा की सफलता की कामना की। इस अवसर पर शुभांशु शुक्ल के परिवार में उनके पिता शंभु दयाल शुक्ल, मां आशा शुक्ला तथा बहन शुचि मिश्रा भी मौजूद थी। इस मौके पर सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, अरुण शंकर शुक्ल उर्फ अन्ना महाराज पूर्व विधायक, महानगर अध्यक्...