नई दिल्ली, जून 11 -- Shubanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल अनिश्चित काल के लिए टल गया है। Axiom-4 (Ax-4) मिशन, जिसमें भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल थे, की लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है। स्पेसएक्स (SpaceX) ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए निर्धारित बहुप्रतीक्षित Axiom-4 (Ax-4) मिशन की लॉन्चिंग को अनिश्चितकाल के लिए टालने की जानकारी दी है। फिलहाल नई तारीख की जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने यह फैसला लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) लीक के चलते लिया है, जो बूस्टर के पोस्ट-स्टैटिक फायर इंस्पेक्शन के दौरान पाया गया। स्पेसएक्स ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "Ax-4 मिशन की कल की फाल्कन 9 लॉन्चिंग को फिलहाल स्थगित किया गया है, ताकि स्पेसएक्स टीम LOx लीक की मरम्मत के लिए अतिरिक्त समय ले सके।" कंपनी ने यह भ...