नई दिल्ली, अगस्त 25 -- अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को पहली बार अपने शहर लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ एयरपोर्ट से वीआईपी गेस्ट हाउस तक जश्न मनेगा। जगह-जगह फूलों की बारिश होगी। शाम को मुख्यमंत्री की तरफ से लोक भ‌वन में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह 8.30 बजे चौधरीचरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनके स्कूल सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) की ओर से स्वागत होगा। उनके स्वागत के लिए नगर निगम ने तोरण द्वार सजाए हैं। शुभांशु शुक्ला सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर सीएमएस के बच्चे भव्य स्वागत करेंगे। महापौर सुषमा खर्कवाल भी आगवानी में पहुंचेंगी। यहां से खुली थार एसयूवी पर सवार होकर शुभांशु कारों के काफिले के साथ रवाना होंगे। जगह-जगह उन पर फूल बरसाए जाएंगे। उनके सम...