लखनऊ, अगस्त 26 -- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार को पत्नी कामना के साथ सीएमएस अलीगंज प्रथम शाखा में पहुंचे, जहां उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है। उस समय जिन शिक्षिकाओं से डर लगता था, आज उन्हीं शिक्षिकाओं और बच्चों ने राष्ट्रीय हीरो व पुरातन छात्र शुभांशु का जोरदार स्वागत किया। शुभांशु ने बच्चों को ऑटोग्राफ दिए। सेल्फी और फोटो खिंचवाकर गर्व महसूस किया। स्कूल की कक्षाओं से लेकर अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा किए। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बड़े सपने देखने और जिज्ञासा बनाए रखने का संदेश दिया। सीएमएस संस्थापक स्व. डॉ. जगदीश गांधी के चित्र पर पुष्प अर्जित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्कूल में नव-निर्मित 'शुक्स कोर्टयार्ड लैब का लोकार्पण किया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी, प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन एव...