लखनऊ, जून 26 -- शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बताया कि बेटा की अंतरिक्ष यात्रा का लाइव प्रसारण लगातार देख रहा था। घबराइट थी, लेकिन भगवान पर पूरा भरोसा था। अन्तरिक्ष यान की डॉकिंग होने पर बड़ा सुकून हुआ। यह सब भगवान की कृपा से संभव हुआ है। बेटे पर गर्व है। पूरे देशवासियों की बेटे के साथ दुआएं हैं। उन्होंने बेटे के मिशन की सफलता औ सुरक्षित वापस की दुआ की। सीएमएसम सभागार में शुभांशु के पिता-माता और बहन से हर कोई सवाल पूछ रहा था। माता-पिता सवालों के जवाब दे रहे थे, लेकिन कुछ परेशान और घबराए हुए थे। इसी बीच अंतरिक्ष यान से बेटे शुभांशु का लाइव प्रसारण देख उत्साहित हो उठे। हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हुए, बेटे की बात सुनी तो डर व घबराहट दूर हो गई। मां ने कहा, डर लग रहा था, लेकिन भगवान पर भरोसा था शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने बताया कि अंतरि...