लखनऊ, जून 26 -- जिस गली से यदा-कदा लग्जरी गाड़ियां गुजरती थीं, गुरुवार को वहां ऐसे वाहनों का तांता लगा हुआ था। अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के घर सुबह से रात तक बधाई देने अधिकारियों से लेकर राजनेताओं के आने का सिलसिला चलता रहा। सुबह एडीएम सिटी पूर्व अमित कुमार और एसडीएम सदर मनोज सिंह पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला और माता आशा को बधाई दी। साथ ही पूछा कि कोई दिक्कत या आवश्यकता हो तो प्रशासन उनके साथ है। दिन में करीब डेढ़ बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व कबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे। उन्होंने शुभांशु के माता-पिता को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अजय राय ने कहा कि आज देश और प्रदेश को उनके बेटे पर गर्व है, उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ मौजूदा बल...