लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सफल अंतरिक्ष मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि धरती पर आपका स्वागत है, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला। उन्होंने लिखा कि आज हर भारतीय के लिए गौरव का पल है। 20 दिन तक अंतरिक्ष में और 18 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर सकुशल वापस लौट आए हैं। डिप्टी सीएम पाठक ने लिखा कि आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी और विशेषकर उत्तर प्रदेशवासी गौरवांवित हैं। जय हिंद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...