कोडरमा, अक्टूबर 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया की बेटी शुभांगी वर्णवाल ने चौपारण में आयोजित बिस्ट क्लासिक झारखंड बेंच प्रेस, चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। शुभांगी ने 57 किलो वजन वर्ग की महिला श्रेणी में तीनों कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आयोजकों ने उन्हें गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उसके ट्रेनर विक्कू मास्टर ने बताया कि शुभांगी ने फिटनेस के साथ प्रतियोगिता की तैयारी में भी लगातार मेहनत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...