गुमला, अगस्त 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के देवी मंडप रोड निवासी शिक्षक सुदेश सौरभ की बेटी शुभांगी क्षितिजा को 15अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। बुधवार की शाम डाक अधीक्षक शांतनु आजाद व पोस्टमैन दीपक कुमार गुमला की बेटी शुभांगी के घर पहुंचे और राष्ट्रपति भवन द्वारा भेजे गये निमंत्रण पत्र सौंपा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शुभांगी को मिले निमंत्रण से पूरा परिवार उत्साहित-प्रफुल्लित है। इसी वर्ष दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में शुभांगी क्षितिजा सौरभ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। गुमला की बेटी को मिली उपलब्धि व बेहतर अवसर से उनके इष्ट-मित्र व करीबी जन प्रसन्न है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...