सीवान, फरवरी 16 -- रघुनाथपुर/सिसवन, एक संवाददाता। सिसवन थाने के शुभहाता गांव के शुभम कुमार सिंह उर्फ बमबम की हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने थाने में आवेदन दे दिया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इसी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा कि पुलिस इस हत्या में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए आवेदन मिलने का ही इंतजार कर रही है। इधर, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या प्रेम-प्रसंग में ही हुआ है। चाकू से गोदकर हत्या की गई है। छाती पर वार किया गया है। शुभहाता गांव के स्व. ललन सिंह के द्वितीय पुत्र शुभम की हत्या करके कुछ लोगों ने नेवारी गांव में मिडिल स्कूल से दक्षिण गेहूं के खेत में फेंक दिया था। शुक्रवार की शाम में पुलिस न...