बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 105वें दीक्षांत समारोह में बलरामपुर के प्रतिभाशाली तबला वादक शुभम चौहान को संगीत (तबला) विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। शुभम का शोध कार्य संगीत एवं मंच कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के प्रतिष्ठित संगीत ( तबला) विशेषज्ञ प्रो. प्रवीण उद्धव के निर्देशन में पूरा हुआ। शुभम ने कोरोना काल में तबला वाद्य पर हुए मौलिक चिंतन का संकलनात्मक एवं विश्लेषणात्मक अध्ययन (आभासी मंचों के संदर्भ में) विषय पर शोध करते हुए महामारी के दौरान संगीत साधना के बदलते रूप और ऑनलाइन मंचों के महत्व को विस्तार से अध्ययन किया है।नगर के टेढ़ी बाजार निवासी आनन्द कुमार चौहान व सुधा चौहान के ज्येष्ठ पुत्र शुभम बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे हैं। मात्र तीन वर्ष की आयु में तबला वादन...