वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में वाराणसी पहुंची ईडी की टीम दूसरे दिन भी ऑडिट में जुटी रही। दूसरे दिन सरगना शुभम जायसवाल के सीए विष्णु अग्रवाल के अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी स्थित आवासीय कार्यालय पर टीम पहुंची है। कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही एक एक बिलों की जानकारी ली जा रही है। लखनऊ ईडी की टीम शनिवार को दोबारा सीए के कार्यालय पहुंची। गेट बंद कर अंदर छानबीन जारी है। दूसरे दिन की ऑडिट में शुभम जायसवाल के घर से मिले महंगे लग्जरी सामानों के खरीद बिक्री आदि के संबंध में जानकारी ली जा रही है। बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। शुभम के बादशाह बाग कॉलोनी के घर से देर रात निकली थी टीम शुभम के बादशाह बाग कॉलोनी के घर से शुक्रवार देर रात ईडी की टीम ऑडिट कर निकली...