वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के लिए बोगस फर्म खुलवाकर कमीशन लेने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में हुकुलगंज निवासी विशाल कुमार जायसवाल और बादल आर्य हैं। दोनों आरोपियों को रविवार को ही पुलिस ने हिरासत में लिया था। विशाल जायसवाल स्नातक है। उसकी मोबाइल की छोटी सी दुकान है, जबकि बादल आर्य इंटर पास है। वह कोई काम नहीं करता। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एडीसीपी सरवणन टी. ने कोतवाली स्थित कार्यालय में दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुभम जायसवाल के लिए काम करने वाले खोजवां निवासी दिवेश जायसवाल ने दोनों आरोपियों के नाम से फर्जी तरीके से फर्म बनवाए, ताकि कफ सिरप की तस्करी की जा सके। दिवेश ने ही फ...