कुशीनगर, अगस्त 3 -- कुशीनगर। कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे शनिवार को शुभम के घर बोदरवार पहुंच परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा व्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद भी की। साथ ही पुलिस को जल्द से जल्द मुल्जिमों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की बात कही। सांसद ने बताया कि शुभम के परिजनों तथा भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने पत्र देकर बताया था कि शुभम की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है । हमने परिजनों की मांग पर पुलिस कप्तान को प्रकरण की जांचकर मुकदमा पंजीकृत करने को कहा था । इस पर कप्तानगंज थाने में मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर रही है । बेगुनाह ग्रामीणों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा जांचकर वापस लेने के लिए निर्देशित किया गया है । कोई बेगुनाह बिना वजह प्रताड़ित नहीं होने पायेग...