वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी मामले में भोला प्रसाद, उनकी पत्नी, बहू और बेटी के नाम से कुल 38 करोड़ की संपत्तियां चिह्नित हुई हैं। सभी को 2 जनवरी को एफटीसी 14 एनडीपीएस कोर्ट में संपत्तियों का ब्योरा देने के लिए नोटिस जारी किया गया है। भोला प्रसाद मामले के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल का पिता है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने संपत्तियों को चिह्नित किया है। इसमें भेलूपुर में भोला प्रसाद के नाम से 23 करोड़ का मकान है, जबकि सिगरा में उसकी पत्नी शारदा के नाम एक 8 करोड़ रुपये का मकान है। इसी तरह बेटी प्रगति, बहू वैशाली पुरस्नानी के नाम से पिंडरा और अन्य जगहों पर सात करोड़ की जमीन तथा अन्य संपत्तियां हैं। जांच के क्रम में सामने आया है कि भोला प्रसाद ने जब से कफ सिरप का व्यवसाय ...