वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल पर वाराणसी पुलिस भी शिकंजा कसने लगी है। रोहनिया थाने में दर्ज मुकदमे के तहत पुलिस ने शनिवार को शुभम के पिता भोला प्रसाद के नाम से खरीदे गए पांच प्लॉट के अलावा तीन उन भवनों को भी जब्त किया, जिसे एक दिन पहले शुक्रवार को सोनभद्र पुलिस ने जब्त किया था। साथ ही वाराणसी पुलिस ने तीन बैंक खातों को फ्रीज कराया। कुल 30 करोड़ 52 लाख 26 हजार 944 रुपये की संपत्तियां जब्त की गईं। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि 68 (एफ) एनडीपीएस ऐक्ट (सफेमा) के तहत यह कार्रवाई की गई है। रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर में 19 नवंबर को एक गोदाम से 2 करोड़ रुपये की कफ सिरप बरामद की गई थी। जांच में सामने आया कि शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद की ओर से सिरप रखवाई गई थी। जा...