वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रोहनिया पुलिस और एसआईटी ने रविवार को कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सगरना शुभम जायसवाल के पिता एवं अन्य परिजनों के नाम पर बनाई गई अचल संपत्तियों पर फ्रीज की कार्यवाही पूरी कर ली है। रविवार को मुनादी के बाद बैनर लगाया गया। सफेमा ट्रिब्यूनल के आदेश के क्रम में कुल आठ अचल संपत्तियों पर यह कार्यवाही की गई। पिंडरा के जगदीशपुर में भोला प्रसाद के नाम से ली गई 43 लाख 02 हजार 540 रुपये की जमीन, जगदीशपुर में ही 57 लाख 13 हजार 400 रुपये की दूसरी जमीन, 43 लाख 51 हजार 182 रुपये की तीसरी जमीन, शिवपुर के भरलाई में 71 लाख रुपये का प्लॉट और मंडुवाडीह क्षेत्र के मड़ौली में भोला की पत्नी शारदा जायसवाल के नाम से ली गई 1.15 करोड़ रुपये की जमीन फ्रीज की गई। वहीं, महमूरगंज में भोला जायसवाल तथा शैली ट्रेडर्स के ना...