गाज़ियाबाद, जून 26 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शिव हरि प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मुकाबले में वीआर क्रिकेट एकेडमी ने शुभम की गेंदबाजी से जेएनएनवाईसी को आठ रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच बने शुभम ने घातक गेंदबाजी कर चार विकेट लिए। जीएमएस ग्राउंड पर गुरुवार को मैच में वीआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की और 10 विकेट खोकर 122 रन बनाए। आरुष ने सबसे ज्यादा 36 रन,कृष्ण ने 20,उत्सव ने 13 और हार्दिक ने 11 रन बनाए। जेएनएनवाईसी की तरफ से लक्की ने तीन और आरुष ने भी तीन विकेट झटके।लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी जेएनएनवाईसी की पूरी टीम 114 रन पर ही ढेर हो गई। अर्णव चौधरी ने 33 रन,हर्ष ने 17 और निखिल ने 16 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की ओर से शुभम ने पूरे मैच में घातक गेंदबाजी करत...