मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा चालक की हत्या करने वाले आरोपी का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ई रिक्शा चालक का शव ककराला के जंगल से बरामद किया था। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मोहल्ला कमलनगर कूकडा निवासी शुभम पाल ई रिक्शा चलाता था। दो लोग उसकी ई रिक्शा बुक कर ले गए। दोनों ने ई रिक्शा लूटने के लालच में शुभम को शराब पिलाकर हत्या कर दी और शव को ककराला के जंगल में दबा दिया। पुलिस ने जांच पडताल के बाद एक आरोपी सचिन निवासी अमित विहार कूक डा को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने ससुर प्रवीण निवासी गांधीनगर के साथ ई रिक्शा लूटने की प्लानिंग की थी। प्लानिंग के तहत दोनों शुभम की ई रिक्शा 750 ...