लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- कांग्रेस पार्टी के युवा नेता शुभम अग्निहोत्री को उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। शुभम अग्निहोत्री के दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. नवनीत अग्निहोत्री के पुत्र हैं। अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं। उन्होंने पार्टी में अपनी पारी नगर उपाध्यक्ष के रूप में शुरू की और बाद में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने। चार साल तक इस पद पर रहते हुए उन्होंने कई चुनावों में प्रदेश स्तर पर प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई और संगठन को मजबूती दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी, मोनिस अली नकवी, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव सहित अपने वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...