नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने पिछले कुछ अरसे में व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में जबर्दस्त दबदबा दिखाया है। भारत ने पिछले साल जहां टी20 वर्ल्ड कप जीता तो 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रोहित के वनडे से संन्यास की अटकलें लग रही थीं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान ने उनपर विराम लग दिया। रोहित अगले महीने 38 साल के होने वाले हैं। वहीं, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी 34 साल के हैं। भारत का अगला व्‍हाइट बॉल कप्‍तान किसे बनना चाहिए? 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने खुलकर अपनी पसंद बताई है। उन्होंने शुभमन गिल या अक्षर पटेल का नाम नहीं लिया। बल्लेबाज शुभमन भारत की वनडे जबकि ऑलराउंडर अक्षर टी20 टीम के उपकप्तान हैं। कपिल की ख्वाहिश है कि धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारत का...