नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Shubman Gill Century Records: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोका। उन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पहले दिन स्टंप्स तक 216 गेंदों नाबाद 114 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल हैं। उन्होंने 199 गेंदों में टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया। 25 वर्षीय गिल ने बर्मिंघम में रिकॉर्ड्स की बारिश की है। उन्होंने विराट कोहली के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। गिल भारत के लिए बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले चौथे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले मैच में 227 गेंदों में 147 रन बनाए थे।ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान कोहली ने 2014/15 में बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू करने के बाद लगातार तीन सेंचुरी जमाई थीं। वहीं, पूर्व भारत...