नई दिल्ली, अगस्त 12 -- भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का दमदार अवॉर्ड जीता है। वह जुलाई 2025 महीने के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पछाड़कर अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई, जो बेहद रोमांचक रही। शुभमन ने इतिहास रच डाला है। वह चार बार यह अवॉर्ड हासिल करने वाले इकलौते पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। वह इससे पहले जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। महिला वर्ग में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की ऐशले गार्डनर चार-चार मर्तबा यह अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। 25 वर्षीय शुभमन ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतर...