नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन। चारों समकालीन बल्लेबाज और चारों ही बेजोड़। क्रिकेट का एक पूरा दौर इनसे पहचाना जाता है और इन्हें फैब-4 के नाम से जाना गया। चारों अब अपने इंटरनेशनल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उनके बाद नए फैब 4 की जब भी चर्चा होती है तो 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट' शुभमन गिल का उसमें नाम जरूर लिया जाता है। वह 26 साल के हैं और टेस्ट के बाद अब वनडे में भी भारतीय टीम की कमान उनके हाथों में सौंपी जा चुकी है। चूंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है तो आइए देखते हैं स्टीव स्मिथ के मुकाबले गिल कहां ठहरते हैं? 26 की उम्र में स्मिथ का कैसा प्रदर्शन था?दोनों के प्रदर्शन में अद्भुत समानता शुभमन गिल अभी 26 साल के हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन और स्टीम स्मिथ के 26 साल के उम्र मे...