नई दिल्ली, अगस्त 6 -- भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। उन्होंने ना सिर्फ अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया बल्कि बल्ले से भी छाप छोड़ी। रोमांचक सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई। गिल ने सीरीज में सर्वाधिक 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़कर अपने नाम किया। 25 वर्षीय गिल के खूब चर्चे हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है।शुभमन गिल ने लगाए 9 शतक गिल अभी तक 37 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2020 में सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। आइए देखते हैं कि 37 टेस्ट के ब...