नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- शुभमन गिल vs संजू सैमसन.इस समय क्रिकेट के गलियारों में यह टॉपिक हर किसी एक्सपर्ट के मुंह पर है। शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट प्लेयर बनाने की जिद भारत को काफी महंगी पड़ती दिखाई दे रही है। टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें टी20 टीम की भी जिम्मेदारी देना चाहती है, हालांकि उन्हें 'क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट' की कप्तानी 2026 वर्ल्ड कप के बाद ही मिलेगी, जिस वजह से उन्हें फिलहाल टीम का उप-कप्तान बनाया गाय है। शुभमन गिल को एशिया कप में अचानक टी20 टीम में फिट करने की योजना सामने आई और उन्हें सीधा ही उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गई। उनको टीम में फिट करने के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी को तोड़ा गया, जिन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए काफी रन बनाए थे। यह भी पढ़ें- U19 ए...