नई दिल्ली, अगस्त 16 -- संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ T20I मुकाबलों में जो छाप छोड़ी है उससे देखकर कहा जा सकता है कि आगामी एशिया कप में यही भारतीय जोड़ी पारी का आगाज करती हुई नजर आएगी, मगर इस बीच शुभमन गिल का नाम भी चर्चा में है। गिल को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी और उनकी अगुवाई में भारत सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। गिल की लीडरशिप क्वालिटी को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें फ्यूचर में तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहता है, ऐसे में कहा जा रहा है कि एशिया कप में उनका चयन हो सकता है और वह टीम के उप-कप्तान भी बन सकते हैं। यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए भज्जी ने चुना भारतीय स्क्वॉड, सैमसन-रिंकू OUT केएल-पराग IN गिल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ओपनिंग ही करना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर उन्हें एशिया कप में मौका मिलता ह...