नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में लंच तक 419 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारतीय टीम एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच से पहले रविंद्र जडेजा 89 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन इंग्लैंड ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी करने की रणनीति के साथ उन्हें गलत शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। इसके साथ ही इस जोड़ी ने भारत के लिए SENA देशों में छठे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी बनाई। SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में भारत के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 1997 में केप...