नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर 2025 ट्रॉफी का समापन हो गया है। सोमवार को भारत ने अंतिम टेस्ट में 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड टीम 367 पर सिमटी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पंजा खोला। उन्होंने मैच कुल में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीता। वहीं, दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। भारत के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर गिल और ब्रूक दोनों को क्यों पुरस्कार दिया गया? चलिए, आपको इसकी वजह बताते हैं। दरअसल, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को ...