नई दिल्ली, जुलाई 31 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट में एक बार फिर टॉस में हार का सामना करना पड़ा। यह IND vs ENG टेस्ट सीरीज में लगातार 5वां मौका है जब शुभमन गिल की किस्मत गच्चा दे गई हो। वहीं भारत के लगातार टॉस हारने के वर्ल्ड रिकॉर्ड में इजाफा हुआ है। टीम इंडिया अभी तक कुल मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15 टॉस हार चुकी है। बता दें, भारत से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था जिन्होंने 1999 में लगातार 12 टॉस हारे थे। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टॉस हारकर भारत ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था।ू यह भी पढ़ें- कोहली नहीं.MSD समेत ये प्लेयर टॉप-2 में; रायुडू ने दी भारतीय कप्तानों को रैंकिंग टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी टॉस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ...