नई दिल्ली, जून 20 -- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड में खेलने के कुछ बैटिंग टिप्स दिए हैं। इन खिलाड़ियों में कप्तान शुभमन गिल के अलावा उप-कप्तान ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। गिल और पंत पिछले इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, मगर सीनियर टीम के साथ जायसवाल, नायर और सुदर्शन का यह पहला इंग्लैंड दौरा है। यहां मौसम के चलते कब मैच का रुख बदल जाता है किसी को नहीं पता चलता। कभी मैदान पर बादल छाने की वजह से गेंद अधिक स्विंग करती है तो धूप निकलने पर कंडीशन बैटिंग फ्रेंडली हो जाती है। यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में आज से शुरू होगी टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा, जानें कैसे देखें LIVE सचिन तेंदुलकर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत...