नई दिल्ली, जून 16 -- भारत की टेस्ट टीम में नए युग की शुरुआत होने जा रही है। पिछले काफी समय से टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले लिया है और नए कप्तान शुभमन गिल बनाए गए हैं। यहां तक कि उपकप्तान भी बदल दिया गया है। ऋषभ पंत अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे। नए युग की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड दौरे के साथ होने वाली है। जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी की रेस में थे, लेकिन उनकी फिटनेस और वर्कलोड ने उनको इस रेस में पीछे कर दिया। वहीं, शुभमन गिल से टीम के कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को क्या अपेक्षाएं हैं? इसका भी जवाब मिल गया है। 24 मई को शुभमन गिल को नया कप्तान चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने घोषित किया। वे 37वें टेस्ट कप्तान भारत के होंगे। इसके बाद 5 जून को शुभमन गिल कोच गौतम गंभीर के साथ बतौर कप्तान पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस...