नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है और दोनों लय हासिल करने में कामयाब नहीं हुए तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है। वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास सिर्फ आठ टी20 मैच बचे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि शुभमन के मुकाबले सूर्यकुमार की फॉर्म भारत के लिए ज्यादा टेंशन बढ़ाएगी। कैफ ने कहा कि शुभमन की जगह कोई दूसरा ओपनर आ सकता है लेकिन सूर्या को रिप्लेस नहीं किया सकता क्योंकि वह कप्तान हैं। सूर्या कप्तान बनने के बाद से बल्ले से कोई खास धमाल नहीं मचा सके हैं। कैफ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है। ऐसे में गिल के मुकाबले भारत के लिए सूर्या का फॉर्म ज्यादा ...