नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- भारत की टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल पूरे जोश में भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। कटक में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में शुभमन गिल वापसी करते नजर आएंगे। भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान लंबे सफर के बाद रात करीब 9 बजे राज्य की राजधानी पहुंचे। वह करीब 4 सप्ताह बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट के पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे उस मैच में आगे बल्लेबाजी नहीं कर सके और अगले टेस्ट से भी बाहर हो गए। इसके बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी खेली गई, जिसके लिए वे उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, अब वे टी20 सीरीज खेलने के लिए बेताब हैं। इसकी पुष्टि खुद हेड कोच गौत...