नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रविवार को आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। जीटी की जीत में कप्तान शुभमन गिल ने अहम योगदान दिया। उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली। गिल ने अपनी पारी में 9 चौके ठोके। यह उनके आईपीएल करियर की 21वीं फिफ्टी है। वहीं, गिल ने आईपीएल में 25वां पचास प्लस स्कोर बनाया है। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। दरअसल, गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाली प्लेयर्स की लिस्ट में धोनी को पीछे छोड़ दिया है। वह संयुक्त रूप से 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 21 अर्धशतक के अलावा चार शतक जमाए हैं...