नई दिल्ली, जुलाई 3 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक ठोक रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है। गिल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। गिल नाबाद 114 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं हरफनमौला रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। शुभमन गिल ने टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया है। यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने छक्कों की बारिश कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय यह रिकॉर्ड है, इंग्लैंड की सरजमीं पर दो अलग-अलग टेस्ट मैच के पहले दिन शतक ठोकने का। बर्मिंघम से पहले लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ...