नई दिल्ली, मार्च 8 -- भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम वो सब कुछ करना चाहेगी जो वो पिछले आईसीसी वनडे इवेंट में नहीं कर सके थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार (9 मार्च) को खेला जाएगा। भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी माना कि फाइनल का दबाव उनके दिमाग पर होगा। शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''भारतीय टीम के लिए ये मेरा दूसरा आईसीसी इवेंट है। इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। हम कोशिश करेंगे और वह हासिल करेंगे जो पिछली बार नहीं कर सके। बड़े मैचों का दबाव हमेशा बना रहता है। लेकिन अगर आप पिछले मैच को देख,...