नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया और उनके फैंस की सांसे उस समय बढ़ी जब कप्तान शुभमन गिल चोटिल होकर मैदान के बाहर गए। गिल की यह चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी तक इस पर बीसीसीआई का कोई अपडेट नहीं आया है, मगर यह चोट इतनी गंभीर जरूर है कि गिल आगे बैटिंग नहीं कर पा रहे थे। शुभमन गिल को यह चोट शॉट खेलने समय गर्दन में लगी। वह अपनी गर्दन तक नहीं हिला पा रहे थे। यह भी पढ़ें- पंत टेस्ट क्रिकेट में बने भारत के नए 'सिक्सर किंग', सहवाग को पछाड़ रचा इतिहास शुभमन गिल के इंजर्ड होने की घटना भारतीय पारी के 35वें ओवर की है। साइमन हार्मर ने इस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया था, जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल बैटि...