नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट दिया है। पंत को मैच के पहले ही दिन उंगली पर चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्होंने इस मैच में विकेट कीपिंग तो नहीं की, मगर वह बल्लेबाजी करने जरूर आए। मैच के दौरान पंत चोटिल हुए थे तो ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि फैंस चिंतित है कि क्या ऋषभ पंत 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं? इसका जवाब अब खुद कप्तान शुभमन गिल ने दिया है। यह भी पढ़ें- केएल राहुल नहीं.शुभमन गिल ने इस विकेट को बताया मैच का टर्निंग पॉइंट लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करीबी हार के बाद शुभमन गिल ने उप-कप्तान ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, "ऋषभ स्कैन के लिए गए हैं। कोई बड़ी चोट नह...