नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- कई साल पहले एमएस धोनी ने भारतीय टीम में एक प्रथा चलाई थी, जिसमें वह सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी टीम के सबसे नए खिलाड़ी को सौंपते थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उस खिलाड़ी ने डेब्यू किया है या नहीं। इस प्रथा को विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या तक जो-जो कप्तान बना उसने इस प्रथा को आगे बढ़ाया, मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ अलग देखने को मिला। जिसके बाद फैंस कहने लगे कि शुभमन गिल ने एमएस धोनी की इस प्रथा को तोड़ दिया है। दरअसल, सीरीज जीतने के बाद गिल ने सबसे पहले ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द सीरीज रवींद जडेजा के हाथों में पकड़ाई। हालांकि बाद में एन जगदीशन को ट्रॉफी थमाई गई और उनके साथ टीम ने जीत का जश्न मनाया। यह भी पढ़ें- राहुल, जडेजा, गिल या कुलदीप.IND vs WI टेस्ट सीरीज में कौन बन...