नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप की जगह शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को अवसर मिला है। यह कंबोज का डेब्यू टेस्ट है। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के स्थान पर 23 वर्षीय साई सुदर्शन को मौका दिया गया है। नायर को ड्रॉप करने के फैसले से भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान शुभमन गिल को नायर का समर्थन करते हुए एक और चांस देना चाहिए था। आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले नायर इंग्लैंड दौरे पर अभी तक छाप नहीं छोड़ सके हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने छह पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए, जिसमें कोई फिफ्टी नहीं। वह एक बार शून्...