नई दिल्ली, जुलाई 3 -- बर्मिंघम में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से शुभमन गिल के नाम रहा, जिन्होंने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े और महारिकॉर्ड बनाए। इसी बीच वे भारत के लिए SENA देशों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके अलावा वे भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान भी बन गए। इस तरह उन्होंने एक ही पारी में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के महारिकॉर्ड तोड़ दिए। इतना ही नहीं, वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोई अन्य भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है। सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी भी पीछे छूट गए हैं। शुभमन गिल SENA देशों में (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ...