नई दिल्ली, जनवरी 19 -- भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने आराम को ठोकर मार दी है। उन्होंने रविवार को समाप्त हुई न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। वह गुरुवार (22 जनवरी) से पंजाब के लिए रणजी मैच में उतरेंगे। पंजाब की राजकोट में सौराष्ट्र से टक्कर होगी। गिल की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती। दोनों टीमों के बीच अब 21 जनवरी से नागपुर में पांच मैचों की टी20 सीरीज आयोजित होगी। गिल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टी20 टीम से बाहर किया गया। वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी नहीं हैं।इंदौर से राजकोट तक इतना समय लगा जब भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी तो ...