नई दिल्ली, जनवरी 9 -- तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार रात इसकी पुष्टी की। हालांकि बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तिलक वर्मा को अचानक दर्द हुआ, उन्हें ग्रोइन में दर्द की शिकायत थी और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत के बाद हैदराबाद के इस बल्लेबाज के सर्जरी हुई। इस सर्जरी की वजह से वह कम से कम 2 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह भारतीय स्क्वॉड में कौन ले सकता है ये टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बताया है। यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर को BCCI ने दिया IPL में वापसी का ऑफर? बांग्लादेश ने तोड़ी चुप्पी आकाश चोपड़ा ने अपने X अकाउंट पर ए...