नई दिल्ली, अगस्त 21 -- बीसीसीआई द्वारा शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाने के बाद क्रिकेट के गलियारों में यह खबरें काफी तेजी से दौड़ने लगी कि उन्हें भारत के तीनों फॉर्मेट की कप्तानों सौंपी जा सकती है। जब आगामा एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में शुभमन गिल की बतौर उप-कप्तान एंट्री हुई तो क्रिकेट पंडितों को भी यकीन होने लगा कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर भी ऐसा सोच रहे हैं। मगर अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई शुभमन गिल को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को अगले वनडे कप्तान के रूप में देख रहा है। यह भी पढ़ें- बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्रतिशत मैच जीतने वाले खिलाड़ी, ये भारतीय नंबर-1 श्रेयस अय्यर का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से 50 ओवर फॉर्मेट में शानदार रहा है। उन्होंने इस...